दिल्लीवालों को हर साल सर्दियों में स्मॉग का सामना करना पड़ता है. स्मॉग के कारण दिल्ली की दमघोंटू हवा में जीना पड़ता है. लेकिन अब इस स्मॉग का समाधान भी ढूंढ लिया गया है. दिल्ली का पहला स्मॉग टावर तैयार है. जो दूषित हवा को खींचेगा और साफ हवा को बाहर छोड़ेगा. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में बन रहा स्मॉग टावर 1 वर्ग किलोमीटर एरिया की हवा को साफ करेगा और लोगों को इस बार प्रदूषण से बचाएगा. स्मॉग टॉवर वातावरण से दूषित हवा को खींचेगा और साफ करके 10 मीटर की ऊंचाई पर छोड़ेगा. ये दिल्ली सरकार का पायलट प्रोजेक्ट है. देखें वीडियो.
Delhi: Aam Aadmi Government pilot project of curbing pollution through Smog Tower to start soon. Smog Tower, being set up at Connaught Place is ready for inauguration. The smog tower has been completed. Chief Minister Arvind Kejriwal is expected to inaugurate this on Monday, August 23. Smog Tower built at Connaught Place is a 20-meter-tall structure, being set up to improve air quality in a radius of around 1 km. Watch the video to know more.