देश की राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 अगस्त को एक प्रदर्शन के दौरान लगे भड़काऊ नारों का मामला गंभीर हो चला है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में जंतर मंतर पर भड़काऊ नारे लगाने के मामले में रात के 3 बजे अश्विनी उपाध्याय पुलिस के सामने हाजिर हो गए और उन्होंने अपने उपर लगे सारे आरोपों से इनकार किया. साथ ही उन्होंने वीडियो की सत्यता की जांच की मांग की है. अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सेव इंडिया फाउंडेशन ने किया था और मेरा उससे कोई नाता नहीं है. अश्विनी उपाध्याय के अलावा विनोद शर्मा, दीपक सिंह, दीपक, विनीत क्रांति, प्रीत सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. देखें ये वीडियो.
BJP leader Ashwini Upadhyay and five others have been arrested in connection with the communal sloganeering near Jantar Mantar on Sunday, Delhi Police said on Tuesday. Others arrested include Vinod Sharma, Deepak Singh, Deepak, Vinit Kranti, Preet Singh, the police said. Ashwini Upadhyay was called for interrogation at connaught place in Delhi. A case under sections 153A and 188 of the Indian Penal Code has been filed against the accused. The Delhi Police questioned BJP's Ashwini Upadhyay and other accused till early Tuesday morning. Watch this video.