महाराष्ट्र में कोरोना जिस कदर कोहराम मचा रहा है. उसके शुरुआती लक्षण दिल्ली में दिखने लगे हैं. दिल्ली में भी तेजी से कोरोना केस बढ़ते जा रहे हैं और दिल्लीवासियों की मौत का सिलसिला भी तेजी से बढ़ने लगा है. दिल्ली में होने लगा है कोरोना विस्फोट. बीते 24 घंटे में यहां 1,819 नए मामले सामने आए और 11 मरीजों की जान गई. ढाई महीने बाद ये मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है. देखें वीडियो.
Delhi Coronavirus cases go up again. In the last 24 hours, 1819 cases have been reported and 11 people die. In Delhi, the number of people who lost their lives to Corona has increased to 11,027. Active cases have been also increased. In the capital, between 20 March and 29 March, new cases that come up daily have increased from 800 to 1,900. Watch the video to know more.