दिल्ली में अब चुनाव प्रचार के लिए आखिरी तीन दिन बचे हैं. मतलब सियासत का फाइनल काउंट डाउन शुरू हो चुका है. लिहाजा आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में बीजेपी और आम आदमी पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी खेमे से अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा के साथ-साथ आज पीएम मोदी ने बड़ी सियासी पारी खेलने की कोशिश की. दूसरी ओर केजरीवाल से लेकर उनके सहयोगी कमान संभाले हुए हैं. वहीं दिल्ली की सियासी पिच पर कांग्रेस अभी भी चुपचाप तमाशा देखती हुई नजर आ रही है. मानों दर्शक दीर्घा का मन बना चुकी हो. देखिए ये रिपोर्ट.