पूर्वी दिल्ली स्थित जीटीबी एन्क्लेव स्थित रामलीला मैदान में कोरोना मरीजों के लिए अस्थायी अस्पताल तैयार हो चुका है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को इसका उद्घाटन किया. केजरीवाल ने बताया कि जीटीबी एन्क्लेव के रामलीला ग्राउंड में 500 आइसीयू बेड का अस्थायी अस्पताल तैयार हो चुका है. इसे जीटीबी अस्पताल से जोड़ा गया है. दस दिन में इस अस्पताल को बनाया गया है. यहां करीब 22 मीट्रिक टन ऑक्सीजन खर्च होगी. इसके लिए ऑक्सीजन के टैंकर अस्पताल के बाहर खड़े किए गए हैं. हमारे संवाददाता ने इस कोविड केंद्र का जायाजा लिया, कैसी हैं यहां की व्यवस्थाएं, जानने के लिए देखिए वीडियो.
In the wake of the rising COVID-19 cases in the national capital, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal inaugurated a 500-ICU bed hospital in Ramlila Maidan for COVID-19 patients, on Tuesday. All the COVID-19 patients in the national capital who are in critical need of medical assistance and ICU beds can be admitted from today. It is near Ramlila Ground, in front of the GTB Hospital, Delhi. Watch the video.