नए साल के आगाज पर दिल्ली में सर्दी ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. ठंडी हवाएं और कोहरे ने राज्य में पहले ही अपना रूप दिखा दिया था. अब दिल्ली में बारिश ने भी अपना सितम दिखाना शुरु कर दिया है. बारिश की वजह से गलन में और इजाफा हो गया गया है. वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में ठंड और बारिश में और बढ़ने की चेतावनी दी है. इसके अलावा मौसम विभाग ने राजधानी में येलो और ऑरेंज एलर्ट भी जारी कर दिया है. देखें रिपोर्ट.
Winter gripped Delhi-NCR. People were facing cold winds and fog already in the state. Now the rain in Delhi-NCR started increasing cold waves. Meteorological Department warned for Yellow and Orange alert in the capital in next few days. Watch report.