इस वीडियो में जानिए दिल्ली पुलिस की नायाब पहल के बारे में. दिल्ली के कई पुलिस स्टेशन में चाइल्ड फ्रेंडली हिस्से तैयार किए गए हैं. इन चाइल्ड फ्रेंडली कार्नर्स में बच्चों की भाने और लुभाने वाली तमाम चीजें रखी गई हैं. तस्वीरें ऐसी हैं जो पुलिस महकमे की अलग ही छवि पेश करती हैं. दिल्ली पुलिस अपने थानों को चाइल्ड फ्रेंडली बना रही है. लिहाजा पुलिस स्टेशन में एक हिस्सा बच्चों को समर्पित किया गया है. दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट जिले 11 पुलिस स्टेशन में ये चाइल्ड फ्रेंडली हिस्से तैयार किए गए हैं. बाकायदा बच्चों के हाथों से फीता कटवा कर और अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित इसकी शुरुआत की. देखें वीडियो.
11 Police stations of North-West district of Delhi has now become 'Child Friendly'. Child-friendly corners have been made in police stations. The aim is to provide a happy home-like environment to young children. Lady constable of the police station will give caress like a mother. Will also do counseling for the children. They will be taught a better life. Joint Police Commissioner Northern Range S S Yadav inaugurated the Child-Friendly room in all 11 Police Stations. Watch the video to know more.