भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों में कोरोना की रफ्तार तेज है. पूरे देश में कुल मामलों का 87 फीसदी इन्हीं 6 राज्यों से हैं और इसलिए चिंता बढ़ती जा रही है. अगर तत्काल इन राज्यों में वायरस ट्रांसमिशन पर रोक नहीं लगी तो पूरे देश में इसका खतरा बढ़ता जाएगा. इस बीच हिमाचल प्रदेश से भी चिंता बढ़ाने वाली खबर आ रही है. धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित करमापा मोनेस्ट्री में कोरोना के 154 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी मोनेस्ट्रियों में कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है. करमापा मोनेस्ट्री में 330 मोंक थे और सभी के सैम्पल ले लिए गए थे, जिनमें से 154 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए गए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
154 Fresh COVID cases were found from Karmapa Monastery situated in Sidhbari, Himachal Pradesh. 330 Samples were taken from the monastery, out of which 154 were found positive of the virus. COVID cases are once again soaring in the country. Himachal Pradesh is also seeking a spike in the cases in the last some days. Watch the video to know more.