कोविड-19 वायरस के दुनिया में फैलने के वक्त से सवाल हीं उठ रहे हैं कि क्या चीन से ही दुनिया में फैला है कोरोना वायरस. चीन ने कोरोना पर जानकारी छिपाई. समय रहते दुनिया को आगाह नहीं किया और वायरस को पूरी दुनिया में फैलने दिया. चीन की बैट वुमन प्रोफेसर शी जेंग्ली भी कोरोना वायरस के चीन से दुनिया में फैलने से इनकार करती रही हैं. हालांकि उन्होंने काफी पहले इस तरह के वायरस फैलने की आशंका जाहिर कर दी थी. वीडियो में देखें क्या है चीन के तांबे की खदानों का कोरोना कनेक्शन.