ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. स्थिति बदतर होने की वजह से लंदन और साउथ इंग्लैंड में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. इन शहरों में क्रिसमस सेलिब्रेशन पर भी रोक लगा दी गई है. नई जानकारी के मुताबिक, ब्रिटेन में पाया गया नया स्ट्रेन पुराने वायरस से करीब 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है. स्थिति को देखते हुए दुनियाभर के कई देशों ने ब्रिटेन के लिए विमान सेवाओं पर रोक लगा दी है. देखें यह रिपोर्ट.
Britain gripped in fear due to a new strain of coronavirus. Lockdown is imposed again in London and South England. Christmas celebrations are also banned in affected areas. According to the new information, new strain found in Britain spreads 70 percent faster than the old virus. Several countries suspended their air services to Britain. Watch report.