कंगना रनौत आजकल अपनी फिल्मों की वजह से कम और अपनी पंगेबाजी की वजह से ज्यादा चर्चा में रहती हैं. आए दिन वो किसी ना किसी से पंगा लेती रहती हैं. मुद्दा कोई भी हो कंगना को बोलना है और बस बोलते ही रहना है. अबकी बार जिससे कंगना ने पंगा लिया है वो अक्सर विवादों से दूर रहते हैं. कंगना ने दिलजीत दोसांझ से पंगा लिया है. कंगना ने दिलजीत से सिर्फ पंगा ही नहीं लिया बल्कि ये तक कह दिया कि वे सब पर भारी हैं. कंगना कभी नेपोटिज्म पर किसी से भिड़ती हैं, कभी राष्ट्रवाद पर. कंगना आखिर क्यों सबसे लड़ती नजर आती हैं, देखें ये वीडियो.