एटमी हथियारों के ढेर पर बैठी दुनिया के लिए 28 जुलाई की तारीख बेहद खास है. ये वो तारीख है जब जेनेवा में अमेरिका और रूस के नुमाइंदे मिलकर शांति की राह तलाशेंगे और बातचीत का मुद्दा होगा एटमी हथियारों में कमी. एक रूसी अखबार ने दावा किया है कि इस मीटिंग में रूस और अमेरिका परमाणु हथियारों को घटाने के मुद्दे पर बात करेंगे. दोनों देश परमाणु हथियारों की संख्या घटाने पर साझा प्रोग्राम बना सकते हैं. जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन ने कुछ दिन पहले भी जेनेवा में मीटिंग की थी जिसमें दोनों ने पुरानी कड़वाहट खत्म कर रिश्ते सुधारने पर जोर दिया था. 28 जुलाई को होने वाली बैठक को इसी की अगली कड़ी माना जा रहा है. देखिए ये Video.
Russia and the US are expected to meet in Geneva on July 28 to discuss nuclear disarmament. As per the Russian newspaper report, the two countries can agree to a common program in the direction of nuclear disarmament. Watch the video to know more on this story.