पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और भगौड़ा व्यापारी नीरव मोदी की बहन पूर्वी मोदी ने प्रवर्तन निदेशालय को 17 करोड़ रुपये सौंपे हैं. पूर्वी मेहता सरकारी गवाह बन गई हैं. देश के खिलाफ गद्दारी करनेवाले भगोड़े साथ अब उसके परिवार वाले ही छोड़ रहे हैं. नीरव मोदी की बहन अब उसके खिलाफ हो गई हैं. पूर्वी को इस बात की जानकारी हीं नहीं थी कि उसके नाम पर ब्रिटेन में अकाउंट है. नीरव की बहन पूर्वी और जीजा मयंक मेहता ने जांच एजेंसी को घोटाले से जुड़ी हर जानकारी देने की शर्त मानते हुए ब्रिटेन के बैंक खाते से करीब 17.25 करोड़ रुपए भारत सरकार को भेजे हैं. देखें वीडियो.
Enforcement Directorate recovers 17.25 crore from Nirav Modi's sister Purvi Modi. Purvi was allowed tender of pardon on conditions of making full and true disclosure. After getting a clean chit in the PNB scam case, she turned as an approver. Meanwhile, Fugitive businessman Nirav Modi lost his first stage battle of battle in extradition case in UK High Court. Watch the video to know more.