जैसे ही दिल्ली सरकार की घर-घर राशन योजना पर केंद्र सरकार ने ब्रेक लगाया. वैसे ही तलवारें खिंच गई. दिल्ली सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिल्ली में राशन की होम डिलिवरी करना चाहती थी, लेकिन केंद्र ने इस योजना के लागू होने पर ब्रेक लगा दिया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज तक से बातचीत के दौरान घर-घर राशन योजना के फायदे गिनाए. केजरीवाल ने कहा- फर्जीवाड़ा रोकने के लिए समाधान निकाला. देखें वीडियो.
A bitter war of words between Delhi govt and Centre over stalling the AAP govt's ambitious step ration delivery aimed to benefit over 70 lakh, poor people. Chief Minister Arvind Kejriwal while speaking with Aaj Tak exclusively, said that there are ration mafias behind halting the scheme. CM Kejriwal asked what is wrong with doorstep delivery? Watch the video to know more.