कृषि कानूनों को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम मचा हुआ है. आज राज्यसभा में कृषि कानून को लेकर विपक्षी दलों ने चर्चा करने की मांग को लेकर नारेबाजी की. हंगामे के बीट राज्यसभा की कार्रवाई बुधवार तक स्थागित कर दी गई है. इसपर राजद नेता मनोज झा ने कहा कि संसद में लोक सरोकार के मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी, तो कहां होगी. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत विपक्षी पार्टियों का साथ देते हुए कहा कि किसानों के मुद्दे पर हंगामा नहीं करेंगे तो और किस विषय पर करेंगे. देखें रिपोर्ट.
Opposition parties boycotted the proceedings of Rajya Sabha on the issue of the farmers' movement. After the uproar erupted in the upper house, it is adjourned till Wednesday. RJD Manoj Jha said that if there will be no discussion on the issue of public concern in Parliament, where will it be. On the other hand Shiv Sena MP Sanjay Raut also supported the walkout by opposition parties on farmers issue. Watch report.