किसानों ने जिस ट्रैक्टर रैली का एलान करीब डेढ़ महीने पहले किया था, गणतंत्र दिवस पर वही रैली दिल्ली में होने वाली है. कृषि कानून पर सरकार से तमाम दौर की बात फेल होने के बाद 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली निकालने जा रहे हैं. किसानों ने रैली की तैयारी कर ली है. किस रूट पर कितने ट्रैक्टर होंगे ये भी तय हो चुका है. किसानों का कहना है कि कल दिल्ली की सड़क पर एतिहासिक नजारा होगा. जाहिर है किसी कानून के खिलाफ ये खुद में अनूठी रैली होने जा रही है. ऐसे में सवाल है कि क्या ट्रैक्टर रैली से किसानों को वो सब हासिल हो जाएगा, जिसके लिए वो 61 दिन से सड़कों पर हैं. सवाल ये भी कि क्या किसानों की ट्रैक्टर रैली से सरकार पर कोई असर होगा. सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या ट्रैक्टर रैली की जिद ठानकर कहीं किसानों ने टकराव का रास्ता तो नहीं चुन लिया? देखें तेज मुकाबला.