केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने की तैयारी एक बार फिर शुरू कर दी है. किसानों ने अब 6 फरवरी को चक्का जाम का ऐलान कर दिया है. ऐसे में दिल्ली के बॉर्डरों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गाजीपुर बॉर्डर पर तार, नुकीली कील और बैरिकेडिंग तक लगा दी गई है. साथ ही ट्रेनों को भी डाइवर्ट किया जा रहा है, ताकि किसानों का जमावड़ा ना लग सके. वीडियों में देखें पुलिस की किलेबंदी.
Farmer announces a nationwide chakka jam on feb 6th.The Delhi Police turned the Ghazipur border into fortress with multi-layer barricades and heavy security deployment. Not only this, train routes were also diverted . Watch this video for more information.