26 जनवरी के बाद आंदोलनकारी किसानों के सामने चुनौतियां बढ़ी हैं. दिल्ली बॉर्डर पर अब पहले से ज्यादा पहरा है. इस वजह से गाजीपुर बॉर्डर से लेकर सिंघु बॉर्डर तक किसानों की आवाजाही कम है. लेकिन किसानों ने हिम्मत नहीं हारी है. लड़ाई जारी रखने के लिए किसान नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं. ज्यादा-से-ज्यादा किसानों तक पहुंचने के लिए किसान अपना नेटवर्क तैयार कर रहे हैं. सरकार पर दबाव डालने के लिए बड़े बड़े नेताओं का घेराव कर रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
After 26 January violence, challenges before the farmer's movement have increased. Now farmers are adopting new methods to continue their movement. They are preparing their network to reach out to more and more farmers. To pressurize the government, farmers are boycotting big leaders of the BJP. Watch video.