दिल्ली की सीमा पर किसान डटे हैं. बीती सड़क पर उनकी रात गुजरी. आज आगे की रणनीति तय होगी. इसी बीच दिल्ली की सीमा पर पहुंचे किसानों को बुराड़ी तक जाने की इजाजत मिली है. लेकिन कुछ संगठनों ने इससे इनका किया है. बुराड़ी में संत निरंकारी ग्राउंड़ पर किसानों के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं. जायजा लेने के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची है. इसी बीच लगातार कोहराम के बाद हरियाणा सरकार के सुर नरम पड़े हैं. पंजाब से सटी सीमाएं खोल दी गई हैं. देखें वीडियो.
After facing tear gas, water cannons and clashing with security personnel, the farmers protesting against the farm laws were allowed to cross into Delhi to hold a peaceful protest at Burari's Nirankari ground in the national capital. While some entered the city, thousands at border points who were undecided to go to the identified demonstration site and clarity in their decision is expected on Saturday. Watch the video for more details.