गाजीपुर बॉर्डर किसान आंदोलन का केंद्र बन गया है. यहां किसानों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. रातों-रात 12 लेयर की बैरिकेडिंग भी लगा दी गई है. इसके अलावा नोएडा सेक्टर- 62 से अक्षरधाम मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. दरअसल 26 जनवरी को हुए हिंसा के बाद गाजीपुर बॉर्डर से आंदोलकारियों को हटाने की कवायद शुरू हो गई थी, जिसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत का रोता हुआ वीडियो सामने आया था. इस वीडियो के सामने आने के बाद कमजोर पड़ता किसान आंदोलन फिर से रफ्तार पकड़ चुका है. देखें रिपोर्ट.
Security arrangements tightened after the farmers started racing again to the Ghazipur border. Barricading of 12 layers has been imposed by Delhi Police and Security forces. Akshardham to Noida road also completely closed to prevent any unwanted situations. Watch report.