किसानों ने सरकार पर दबाव डालने के लिए एक दिन का भारत बंद बुलाया है. किसानों के भारत बंद को 25 पार्टियां समर्थन दे रही हैं. ज्यादातर किसान संगठन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच केंद्र सरकार को एक जगह से राहत मिली. हरियाणा के 20 किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मिलकर कृषि कानून को वापस न लेने की गुजारिश की है. देखें रिपोर्ट.
Farmers called one day Bharat Bandh to put pressure on the government. 25 Parties are in support of the farmers movement. Most of the farmers organisations are protesting against the agricultural law, but there is a group of farmers who are supporting this bill. A delegation of 20 farmers from Haryana met the Agriculture Minister and requested not to withdraw the agricultural law. Watch report.