जय जवान, जय किसान. ये नारा दिया था हिंदुस्तान के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने. शास्त्री ने वैसे तो ये नारा साल 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध के दौरान दिया था. हिंदुस्तान ने इस जंग में जीत हासिल की. तब से लेकर आज तक ये नारा जीत का मंत्र बना हुआ है. देश की राजधानी की मौजूदा स्थिति पर तो ये नारा सबसे फिट बैठता है. 26 जनवरी को एक तरफ देश के जवान परेड कर दुनिया को हिंदुस्तान की आन-बान-शान दिखाएंगे तो दूसरी तरफ किसान भी ट्रैक्टरों पर सवार होकर रैली निकालेंगे. दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली की इजाजत दे दी है. किसानों की रैली गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के बाद निकलेगी. रैली के लिए दिल्ली पुलिस ने तमाम तरह की शर्तें लगाई हैं. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.