किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इन 100 दिनों में किसान आंदोलन ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. कई बार तो ऐसा लगने लगा कि आंदोलन अब अपनी आखिरी सांसें ले रहा है और कई बार ऐसा भी लगा कि ये किसान आंदोलन देश की राजनीति बदल कर रख देगा. दिल्ली का मुहाना, बीते 100 दिनों से किसानों के डेरों में तब्दील है. इन्हीं ठिकानों पर किसानों ने अपनी ठंड काटी, बारिश भी झेली. ओले भी झेले और अब गर्मी भी झेलने के लिए कमर कस ली है. भले ही प्रचंड ठंड के दौर में आंदोलन का आगाज हुआ था लेकिन केंद्र सरकार और किसानों के रिश्तों में जमी बर्फ गर्मी के आगाज के बावजूद पिघलती दिखाई नहीं दे रही है. देखें वीडियो.