किसानों के साथ केंद्र सरकार की अहम बैठक 30 दिसंबर को होनी है. बैठक से पहले गृह मंत्रालय में बैठक की गई, आंदोलन समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. महत्वपूर्ण बैठक में अमित शाह की अगुवाई में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल समेत गृह मंत्रालय के अधिकारी भी शामिल हैं. किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है और कानूनों पर अपना एजेंडा याद दिलाया है. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के क्षेत्र के खापों ने चिट्ठी अभियान की शुरुआत की है. वहीं आम आदमी पार्टी सिंघु बॉर्डर पर किसानों को वाई-फाई की सुविधा देगी. देखें खबरें.
The Aam Aadmi Party (AAP) has announced that wifi will be installed at various points at Singhu border in Delhi-NCR after demand by the protesting farmers. The hotspot will be available upto 100 metres. Watch video.