किसानों की लड़ाई बीते 80 से ज्यादा दिनों से जारी है. किसानों की लड़ाई अभी और कितना लंबा चलेगी इस पर सस्पेंस बना हुआ है. सवाल ये भी है कि कृषि कानून को लेकर सरकार कब तक अपने रुख पर कायम रहेगी? अब किसानों ने जो रणनीति अपनाई है, उसका असर गांव गांव नजर आने लगा है. एक तरफ किसान महापंचायत कर रहे हैं तो दूसरी ओर पश्चिमी यूपी के गांव में बड़े मंत्रियों और बीजेपी नेताओं को आने से रोका जा रहा है. इतना ही नहीं किसानों ने अब अपनी आगे की रणनीति का एलान भी कर दिया है. जाहिर है किसान हार मानने को तैयार नहीं है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि आगे का रास्ता क्या है? क्या किसानों की लड़ाई अब टकराव की ओर बढ़ रही है? देखें तेज मुकाबला, इस वीडियो में.