किसान आंदोलन बीजेपी महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि किसान भोले-भाले हैं, लेकिन इनमें टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग घुस गए हैं. ये पहली बार नहीं है कि किसानों के आंदोलन में अराजक तत्वों के घुसपैठ की बात हो रही है. कुछ दिन पहले खुद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी ऐसी ही बातें कह चुके हैं. किसान आंदोलन को लेकर केवल सरकार ही कन्फ्यूज नजर नहीं आ रही है, विपक्ष में भी किसानों का हमदर्द बनने की होड़ लग गई है. किसानों पर केजरीवाल के अनशन को कैप्टन अमरिंदर सिंह नाटक बता रहे हैं तो केजरीवाल भी कैप्टन पर शाह से मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं. ऐसे में सवाल है कि आखिर किसानों पर कौन सच्चा है और कौन झूठा है? किसकी हमदर्दी में सच्चाई है और किसकी हमदर्दी महज नाटक है. देखें तेज मुकाबला.