कल सरकार और आंदोलनकारी किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बैठक हुई, जो करीब साढ़े सात घंटे चली. जिसमें किसान नेताओं और सरकार के बीच इस बात पर सहमति बनी कि 5 दिसंबर को पांचवे दौर की बैठक की जाएगी. बैठक में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने एक बार फिर किसान नेताओं को मौखिक आश्वासन दिया है कि MSP व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन किसान नेता इस बात पर अड़े रहे कि सरकार ये आश्वासन लिखित में दे. बैठक में किसानों ने कहा कि उन्हें चिंता है कि नए कानून से मंडियां खत्म हो जाएंगी. जिसपर कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार ये विचार करेगी कि मंडियां सशक्त हों और इसका उपयोग बढ़े. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.