हरियाणा के डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने केंद्र से किसान आंदोलन खत्म कराने की दिशा में उचित कदम उठाने की मांग की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 48 घंटे में समाधान निकलने की संभावना है.दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को इस सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और फिर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की. देखें वीडियो.
Haryana Deputy CM and JJP leader Dushyant Chautala said on Saturday that he is hopeful of the next round of talks between the Centre and farmers in the next 24-40 hours. "Till I am in Haryana government, MSP will be ensured for each farmer," Chautala, who met Defence Minister Rajnath Singh and Union Ministers Narendra Singh Tomar and Piyush Goyal on Saturday, added. Watch Video.