कृषि कानून पर किसान डटे हए हैं. अब उन्होंने आंदोलन का नया कलेंडर जारी कर दिया है. किसान आज पगड़ी संभाल दिवस मना रहे हैं. सरकार को झकझोरने के लिए ये किसानों का अनूठा प्रदर्शन है. दरअसल साल 1907 में पंजाब और हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के कृषि कानूनों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसे आज भी पगड़ी संभाल जट्टा नाम से जाना जाता है. उस वक्त इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन की अगुवाई शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह ने की थी. 23 फरवरी को अजीत सिंह की जयंती मनाई जाती है. इसलिए किसानों ने अपने आंदोलन को नई धार देने के लिए आज का दिन चुना है. आज सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने पगड़ी संभाल दिवस मनाया. किसानों के आगे का प्लान भी तैयार है. किसानों की कोशिश अपने आंदोलन में नई जान फूंकने है. जाहिर है आंदोलन के 90 दिन बाद भी किसान अपनी मागों के साथ दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और अपनी लडाई को नई धार देने की तैयारी कर रहे हैं. देखें खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.