किसानों के आंदोलन का आज 55वां दिन है. किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर डंटे हुए हैं. वो अपनी मांगें मनवाने के लिए आरपार के मूड में हैं. वहीं दूसरी तरफ किसानों से बातचीत के लिए बनाई गई सुप्रीम कमेटी की आज बैठक हुई. बैठक में तय हुआ है कि किसानों के साथ पहली बैठक 21 जनवरी को होगी. कमेटी का कहना है कि वो सभी पक्षों से बात करेंगे. फिर चाहे वो किसान आंदोलन के पक्ष के लोग हों या फिर किसान आंदोलन का विरोध करने वाले किसान, जिसके बाद बीच का रास्ता निकालने की ओर प्रयास किये जाएंगे. कैसे किसान तो बात ही नहीं करना चाहते. मामला सिर्फ यहीं पर नहीं फंसता. अब राहुल गांधी भी आंदोलन कर रहे किसान यूनियन के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि किसानों के साथ सरकार ज्यादती कर रही है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर मसले का हल निकलेगा कैसे? कहीं किसान आंदोलन सियासत की भेंट न चढ़ जाए. देखें तेज मुकाबला.