किसान आंदोलन का आज 54वां दिन है और आज आंदोलनकारी किसान महिला किसान दिवस मना रहे हैं. महिला किसान दिवस जिला स्तर पर मनाया जा रहा है. सिंघु बॉर्डर पर मंच संचालन और आंदोलन से जुड़े सभी प्रमुख काम महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संभाला. किसानों ने महिला किसान दिवस के जरिए सरकार के साथ साथ पूरे देश को ये संदेश देने कि कोशिस की है कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. इस आंदोलन में भी वो बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर उनकी याद में आजाद हिंद किसान फौज दिवस बनाने का एलान कर रखा है. वहीं 26 जनवरी को लेकर भी परेड की तैयारी जोरों पर चल रही है. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.