ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस एक्टिव हो गई है. गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई. जहां एक ओर दिल्ली की सीमाओं पर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज किसानों ने हाइवे को जाम किया तो मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत के समर्थन में महापंचायत बुलाई गई है. नरेश टिकैत ने कहा कि यहां बड़ी तादाद में किसान जमा होंगे. इस पंचायत में आगे की रणनीति बनाई जाएगी. कहा जा रहा है कि आज कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
The farmers have refused to budget and end their protest, despite the Uttar Pradesh government issuing orders to vacate the protest. The farmers, led by Rakesh Tikait, have said that their protest will continue until the Centre withdraws the three farm laws. Also, a maha panchayat has been organised today at 11 am. The tears which fell from Rakesh Tikait's eyes have given a U-turn to the Farmers' protest. Watch the video.