5 दिसंबर को किसान प्रतिनिधियों और केंद्र सरकार के बीच पांचवी बार वार्ता हुई. चौथी बैठक की तरह इस बार भी इस बातचीत का कोई हल नहीं निकला, लेकिन इस बार किसान पिछली बार की तुलना में कहीं अधिक नाराज और बेसब्र दिखे. बैठक के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब किसानों ने मीटिंग बीच में छोड़ कर जाने की धमकी तक दे दी. देखें.
On 5th December farmer leaders and the central government talked for the fifth time and just like the last four times, no solution was found. Both parties couldn't find a middle way. But farmers seemed more angry and restless than the last time and even threatened to leave the meeting in the middle. Watch.