ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पाए जाने के बाद वैज्ञानिक अपने काम पर जुट गए हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि नए कोरोना वायरस के प्रभाव के बारे में अभी बहुत कुछ जानना बाकी है. इससे पहले भी कोरोना वायरस की प्रकृति में लगातार परिवर्तन हुए हैं, लेकिन इस बार यह वायरस ज्यादा संक्रामक हो गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्ट्रेन मूल वायरस की तुलना में तकरीबन 70 प्रतिशत ज्यादा तेजी से फैलता है. आशंका है कि यह वायरस अब पूरे ब्रिटेन में फैल गया है. देखें यह रिपोर्ट.
A new strain of coronavirus reported in Britain. Now scientists are researching on its nature. They say that much more is yet to reveal about the effect of the new coronavirus. Such changes in viruses are common, but this strain is more contagious than others. According to a report, new strain found in Britain spreads 70 percent faster than the older virus. Watch report.