बुधवार की रात दिल्ली एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गयी. अप्रैल से अब तक दिल्ली में 15 झटके आ चुके हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 नापी गयी और इसका केंद्र गुरुग्राम से 48 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में था. विशेषज्ञों की मानें तो दिल्ली में जल्द ही बड़े भूकंप की आशंका है. देखें खबरें फटाफट.
Delhi NCR was once again shaken due to an earthquake on Thursday night. There have been 15 shocks since April in Delhi. The intensity of this earthquake was measured 4.2 on the Richter scale and its center was 48 kilometers south-west of Gurugram. According to experts, there is a possibility of a major earthquake in Delhi soon.