पिछले एक साल दुनिया जिस कोरोना वायरस से जूझ रही थी उसके अब दो नए रूप आ गए हैं. साउथ अफ्रीका, ब्रिटेन और नाइजीरिया में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन दुनिया में अब खौफ की वजह बन गए हैं. लोग अब वैक्सीन को लेकर भी शंका की स्थिति में हैं. लेकिन उससे पहले ये जानिए की आखिर क्या अंतर है कोरोना 2.0 और कोरोना 3.0 में.
The world was fighting the coronavirus for the last one year, but now its two new forms have been found. New strains of corona have been found in South Africa, Britain, and Nigeria. Let us tell you the difference between corona 2.0 and corona 3.0.