'कोरोना रिटर्न' संकट के बीच दुनिया को बड़ी खुशखबरी मिली है. अमेरिका में कोरोना वैक्सीन तैयार हो गई है. 11 या 12 दिसंबर को अमेरिका में वैक्सीन का पहला डोज दिया जा सकती है. अमेरिका की दिग्गज मेडिसिन कंपनी फाइजर ने ये कोरोना वैक्सीन तैयार की है. यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाजत मांगी गई है. 10 दिसंबर को अमेरिका में एफडीए वैक्सीन सलाहकार समिति की बैठक है. फाइजर की तैयार वैक्सीन के टीकाकरण की इजाजत मिल सकती है. अमेरिकी कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उनकी वैक्सीन 95 फीसदी कारगर है. देखें वीडियो.
The head of the US effort to produce a coronavirus vaccine has said, the first immunizations could happen on December 12. A Food and Drug Administration advisory committee is set to meet on December 10 to discuss Pfizer Inc.’s request for an emergency use authorization for its developing Covid-19 vaccine. US drugmaker Pfizer Inc, which has developed a 95% effective vaccine against coronavirus, is now seeking the emergency use tag from the US government for its dosage. Watch the video for more details.