मालवा के गड़िया जी माता के मंदिर में पानी से दीपक जलता है. काली सिंध नदी के किनारे मौजूद गड़िया घाट वाले इस मंदिर में पिछले पांच सालों से पानी से दीया जल रहा है. पानी से ज्योति जलने की वजह से इस मंदिर के प्रति लोगों की आस्था बढ़ गई है.