फ्रांस एक ऐसा देश जो मुहब्बत के लिए जाना जाता है, जहां की हवाओं में ही रंगीनियां है. जहां फैशन लोगों की रग-रग में बसा है. खासतौर से यहां की राजधानी पेरिस में. लेकिन यही पेरिस शहर अब खौफ में जी रहा है. धर्म के नाम पर यहां खून की होली खेली जा रही है. फैशन के इस शहर में हो रहा है खूनी तांडव. देखें फ्रांस में आतंकी हमलों पर ये खास रिपोर्ट.