रूस के राष्ट्रपति पुतिन एक समय खुफिया जासूस थे. उनकी पहली पोस्टिंग जर्मनी में अंडरकवर एजेंट के तौर पर हुई थी. वहां पर उन्होंने तकरीबन 15 वर्षों तक खुफिया जासूस के तौर पर अपनी सेवाएं दी. सोवियत संघ के पतन के बाद पुतिन ने रिटायरमेंट का फैसला ले लिया. इसके बाद उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत की. 1996 में पुतिन तत्कालीन राष्ट्रपति बोरिस येल्सटिन के टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे. उसके बाद 1999 में पुतिन को कार्यवाहक राष्ट्रपति बना दिया गया. 2002 में उन्होंने रूस के राष्ट्रपति का चुनाव लड़ा. इस चुनाव में जीत के बाद से पुतिन लगातार अपनी ताकत में इजाफा करते रहें. देखें रिपोर्ट.
One of the most powerful leaders of the world, Russian President Vladimir Putin was a KGB spy. His first posting was as an undercover agent in Germany. There he served as an intelligence spy for nearly 15 years. After the fall of the Soviet Union, Putin decided to retire. He took retirement and started his political career. Putin managed to make a place in the team of President Boris Yeltsin in 1996. Then in 1999 Putin was made officiating president. Watch report.