सोमवार को गैस सिलेंडर के दाम में 25 रुपए का इजाफा हुआ था. आज पीएनजी और सीएनजी के दाम बढ़ गए हैं. नई कीमतें आज सुबह से लागू हो गई हैं. मतलब साफ है कि महंगाई से राहत देने का सरकार का कोई इरादा फिलहाल नहीं दिख रहा है. सरकार कह रही है कि महंगाई काबू में है और उसके आंकड़ों में ऑल इज वेल है. लेकिन महंगे पेट्रोल डीजल ने आम इंसान का बजट बिगाड़ दिया है. ईंधन के बढ़ते कीमतों के खिलाफ कांग्रेस मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल रही है और विरोध प्रदर्शन कर रही है. देखें वीडियो.