आज लगातार 20वें दिन देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 90 के पार चली गई है. पेट्रोल अब 39 पैसे औज महंगा हो गया है. यानी अब एक लीटर पेट्रोल खरीदने के लिए 90 रूपया 58 पैसा देने होंगे. वहीं डीजल अब लगभग 81 रुपए प्रति लीटर हो गया है. राजधानी में डीजल की कीमत में 37 पैसे का इजाफा हुआ है. यानी अब दिल्ली में डीजल 80 रुपए 97 पैसा हो गया है. वहीं मुबंई में पेट्रोल के भाव 100 रूपए प्रति लीटर पहुंचने वाला है. मुबंई में पेट्रोल 96.94 रूपए और डीजल 88.01 रूपए हो गया है. देखें वीडियो.
Petrol, diesel prices hiked for the 20th straight day. Petrol touches Rs 96.94 per litre mark in Mumbai and Rs 90.58 per litre mark in Delhi. Meanwhile, the continues rise in fuel prices has triggered a massive political storm. Opposition parties have cornered the Modi govt, holding protests. Watch the video to know more.