Good Luck: नवरात्रि का तीसरा दिन भय से मुक्ति और अपार साहस प्राप्त करने का होता है. इस दिन मां के चंद्रघंटा स्वरुप की उपासना की जाती है. अगर मंगल दोष के कारण वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही हो तो नवरात्रि में हम लेकर आए है इसके लिए सरल सा उपाय. ज्योतिषी शैलेंद्र पांडे सलाह के अनुसार, नवरात्रि के तीसरे दिन हनुमान मंदिर में पीतल की घंटी अर्पित करें.
In our special show Astrologer, Shailendra Pandey will tell you the astrological tips to make better marital life during Navratri. Watch the video to know more.