देश की सुरक्षा और मजबूत डिफेंस सिस्टम को लेकर एक अच्छी खबर है. एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में ही एफ-35 फाइटर जेट्स के निर्माण का प्रस्ताव दिया है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इससे भारतीय इंडस्ट्री के पास दुनिया के सबसे फाइटर एयरक्राफ्ट इकोसिस्टम का हिस्सा बनने का अवसर मिलेगा.