वर्क फॉम होम तो आपने खूब देखा और किया होगा, लेकिन वर्क फ्रॉम मैरिज की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि दूल्हा बाबू कैसे लैपटॉप पर नजरें गढ़ाए हुए हैं. सामने पंडित जी बैठे हैं, फिर कुछ काम करके वो लैपटॉप वापस दे देते हैं. ये वीडियो इस समय सुर्खियां बटोर रहा है. इस वीडियो में दुल्हन का रिएक्शन सबसे मजेदार रहा. जहां सबका ध्यान रस्मों पर था दूल्हा अपने काम में बिजी था. दुल्हन अपने होने वाले पति का ये हाल देख अपनी हंसी नहीं रोक पाई. वीडियो में उसे हंसते हुए देखा जा सकता है. ये मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
A video of a groom sitting on the mandap with his laptop on his wedding day has gone crazy viral on social media. The groom can be seen participating in the wedding rituals while he is also working on his laptop. The video was first shared on Jay-Raj Vijaysingh Deshmukh’s Instagram handle. The clip has over 1 million views. Watch the video for more information.