सूरत एयरपोर्ट से आगे एक छोटा सा गांव डुम्मस अचानक सुर्खियों में आ गया. इस गांव में कुछ ऐसा हुआ जिस पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था. गुरुवार तड़के इस इलाके में कुछ लोग सुबह की सैर पर निकले तो उनकी नज़रें सड़क पर किसी चमकदार चीज़ पर पड़ीं. करीब जाकर देखा तो ये चमदार चीज़ सोने जैसी दिख रही थी. सोने जैसी दिखने वाली इस चौकोर चीज़ को कुछ लोग सोना ही मानने लगे. एक शख्स के बाद दूसरे कुछ लोगों को भी ऐसी ही चीज़ मिली. लोगों ने फोन पर दूसरों को भी इस चमकदार धातु के बारे में बताया. फिर क्या था सुनसान रहने वाली इस सड़क पर अचानक लोगों की आवाजाही बढ़ने लगी. डुम्मस गांव पहुंचने वाले लोग सड़कों और झाड़ियों में उस चमकदार चीज़ की तलाश करने लगे. कुछ के हाथ सोने जैसी दिखने वाली चीज़ लगी लेकिन ज्यादातर लोगों को खाली हाथ ही लौटना पड़ा. देखें वीडियो.
Many times around the world, there are things that are difficult to believe. Something like that has happened in Surat. In fact, there has been a golden rain in a village in Surat city of Gujarat. As soon as the news of gold rain spread, people came out of the house to collect gold. According to the information received, the people of Dumas village near Surat Airport have been getting some things that are like gold in appearance. Watch the video.