पश्चिम में हुए लोकल बॉडी इलेक्शन के नतीजों का असर उत्तर और दक्षिण भारत में देखने को मिला. गुजरात में हुए नगर-निगम चुनावों में अहमदाबाद में ओवैसी की एंट्री हुई और सूरत में केजरीवाल की पार्टी AAP का दम दिखा. अहमदाबाद में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भले ही कम सीट जीती, सूरत नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत नहीं मिला हो लेकिन छोटे चुनाव से बड़ी उम्मीदें जाग गई हैं. आम आदमी पार्टी सूरत के निकाय चुनाव में मिली जीत को गुजरात में केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की जीत के तौर पर देख रही है. AAP गुजरात में अपना भविष्य विपक्ष का देख रही है. वहीं 26 फरवरी को सूरत में रोड शो करने के लिए जाने वाली है. देखिए वीडियो.
The BJP on Tuesday swept elections to six municipal corporations in Gujarat by winning 483 out of 576 seats, while Congress, the main Opposition party in the state lost considerable ground to new entrants Aam Aadmi Party and All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen. The performance of AAP and AIMIM has given hope to both the parties. In this video, watch why AAP and AIMIM are happy with their performance in the municipal corporation elections.