लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार छोटे और मंझोले कारीगरों और व्यवसायियों पर पड़ी है. जो दस्तकार हस्तशिल्प, पारम्परिक कला और हुनर के सहारे गुजर-बसर करते थे उनके सामने रोजगार का भारी संकट खड़ा हो गया था. झारखंड के देवघर में इन हस्तशिल्पियों और कारीगरों के व्यवसाय को फिर से खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. इन कारीगरों के व्यवसाय को नया बाज़ार देने की कोशिश की जा रही है. देवघर जिला प्रशासन यहां के कारीगरों की मदद को आगे आया है. देखिए ये रिपोर्ट.
Small and medium artisans have been hardest hit by Coronavirus-induced lockdown. Artisans who lived with the help of handicrafts, traditional arts, and skills faced a huge employment crisis. Now efforts are being made by Jharkhand's Deoghar district administration to revive the business of these handicraftsmen and artisans. Watch the video to know more.