हरियाणा में जिस तरह से लगातार बेटियों को दरिंदगी का शिकार बनाए जाने की वारदात सामने आ रही है, वो देशभर को परेशान करनेवाली है. हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार भले ही बेटियों को बचाने और पढ़ाने का अभियान चला रहे हों, लेकिन हरियाणा की जमीनी हकीकत तो डरानेवाली है. यहां हैवानियत की इंतहा हो रही है. एक के बाद एक, लगातार हो रही रेप की वारदातों ने हरियाणा के साथ पूरे देश को हिला कर रख दिया है. कोई भी दिन ऐसा नहीं जब हरियाणा में मासूम बच्चियों, लड़कियों और महिलाओं के साथ दरिंदगी की खबर मीडिया में नहीं आ रही हो. जींद में 15 साल की बच्ची से बलात्कार, पानीपत में 11 साल की बच्ची से रेप और हत्या और पिंजौर में 10 साल की बच्ची बनी हैवानियत की शिकार. आखिर ये क्या हो रहा है हरियाणा में...