हाथरस में बिटिया के साथ हुई हैवानियत की जांच अब देश की सर्वोच्च पेशेवर संस्थान सीबीआई यानि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो के हाथों में है. सीबीआई के सामने चुनौतियां कई हैं, क्योंकि हाथरस के मामले में अलग अलग तरह की आवाजें उठ रही हैं. एक तरफ पीड़ित हैं जो बार बार कह रहा है कि उन्हें सिर्फ और सिर्फ न्यायिक जांच पर ही भरोसा है. देखें वीडियो.
The Central Bureau of Investigation takes the 2020 Hathras gang rape and murder case. On Saturday, the Centre hands over the case to the CBI. A team has been constituted to probe the case. Earlier, Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath recommended a CBI probe in this matter on October 3. Watch the video to know more.